Advertisement
18 September 2016

महाराष्ट्र के मंत्री कुपोषण से बच्चों की मौत पर बोले, होने दो मौतें

google

सीएम ने सावरा से मामले पर सिर्फ सफाई मांगी है। पालघर जिले के डेढ़ वर्षीय सागर की 30 अगस्त को कुपोषण से मौत हो गई थी। आदिवासी विकास मंत्री एवं पालघर जिले के प्रभारी मंत्री सावरा घटना के 15 दिन बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे।

बेटा खोने वाली मां ने मंत्री को दरवाजे पर देख सवालों की झड़ी लगा दी तो मंत्री काफिले के साथ बैरंग लौटने लगे। इस पर वहां इकट्‌ठा लोगों ने कहा कुपोषण से जिले में 600 बच्चों की मौत हो गई है। तुम अब आ रहे हो?  जवाब में मंत्री बोले होने दो मौतें। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: महाराष्‍ट्र, भाजपा, कांग्रेस, कुपोषण, फणनवीस, मंत्री, Maharashtra, bjp, congress, malnutrition, congress, bjp
OUTLOOK 18 September, 2016
Advertisement