18 September 2016
महाराष्ट्र के मंत्री कुपोषण से बच्चों की मौत पर बोले, होने दो मौतें
सीएम ने सावरा से मामले पर सिर्फ सफाई मांगी है। पालघर जिले के डेढ़ वर्षीय सागर की 30 अगस्त को कुपोषण से मौत हो गई थी। आदिवासी विकास मंत्री एवं पालघर जिले के प्रभारी मंत्री सावरा घटना के 15 दिन बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे।
बेटा खोने वाली मां ने मंत्री को दरवाजे पर देख सवालों की झड़ी लगा दी तो मंत्री काफिले के साथ बैरंग लौटने लगे। इस पर वहां इकट्ठा लोगों ने कहा कुपोषण से जिले में 600 बच्चों की मौत हो गई है। तुम अब आ रहे हो? जवाब में मंत्री बोले होने दो मौतें।