Advertisement
26 September 2017

इलाहाबाद के पास बड़ा रेल हादसा टला, तीन ट्रेनें एक ट्रैक पर आ गई थीं

सांकेतिक तस्वीर.

मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। एएनआई के मुताबिक, एक ही रेल ट्रैक पर तीन ट्रेनें आ गईं। अंतिम समय में सावधानी से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।  

इलाहाबाद के नजदीक एक रेलवे ट्रैक पर दुरंतो एक्सप्रेस, हतिया-आनंद विहार एक्सप्रेस और महाबोधी एक्सप्रेस एक ही ट्रैक पर आ गई थीं लेकिन सावधानी के चलते इस हादसे को टाल दिया गया।


Advertisement

भारत में पिछले दिनों रेल दुर्घटनाएं चर्चा का विषय बनी हुई थीं। लापरवाही के चलते अगस्त महीने में यूपी के मुजफ्फरनगर के पास खतौली में कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। इसके बाद कैफियत एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की खबर आई थी।इसी के चलते सुरेश प्रभु को रेल मंत्रालय से इस्तीफा देना पड़ा और ये कार्यभार पीयूष गोयल को दिया गया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: allahabad, rail accident, three trains, track
OUTLOOK 26 September, 2017
Advertisement