Advertisement
28 September 2016

एक्सक्लूसिव- मलेशिया ने मप्र में निवेश से तौबा करने की चेतावनी दी

भारत में मलेशिया के उच्चायुक्त द्वारा मप्र के मुख्यमंत्री की लिखी गई चिट्टी।

दरअसल, मलेशिया की कंपनी धाया माजू इंफ्रास्ट्रक्चर एशिया (डीएमआईए) ने भारत में इनकॉरपोरेट की गई कंपनी जबलपुर कॉरिडोर (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के जरिए निवेश किया। मध्य प्रदेश में 2003 में 170 किलोमीटर सागर-दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे निर्माण का ठेका हासिल किया। 2007 में यह काम पूरा कर दिया गया। 120 करोड़ रुपए का काम था। इसमें 65 करोड़ रुपए का भुगतान मध्य प्रदेश सरकार ने रोक रखा है।

भुगतान न किए जाने का विवाद 2011 में एमपीआरडीसी और जबलपुर कॉरिडोर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा मिलकर नियुक्त किए गए स्वतंत्र आर्बिट्रेटर के एक पैनल के पास गया। वहां से 2014 में कंपनी के पक्ष में फैसला आया। फिर निचली अदालत और हाई कोर्ट में भी भुगतान का आदेश पारित किया गया। सुप्रीम कोर्ट में एमपीआरडीसी के तर्क को खारिज कर दिया गया। 23 अगस्त 2016 को हाई कोर्ट ने 55 फीसद अंतरिम भुगतान का आदेश दिया है, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार की एजेंसी चुप्पी साधे हुए है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मलेशिया, भारत, निवेश, तौबा, हाई कमिश्नर, दातुक नैमन अशाकिल बिन मोहम्मद, मघ्य प्रदेश, मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान, अदालत, मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, एमपीआरडीसी, Malayasia, warns, not investing, India, MP, CM, Shivraj
OUTLOOK 28 September, 2016
Advertisement