23 February 2017
ईंधन की कमी से जूझ रहे मणिपुर में वायुसेना ने पहुंचाए पेट्रोलियम उत्पाद
राज्य में अगले माह की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। यह दूसरी बार है जब वायुसेना का कार्गो तेल टेंकर इम्फाल में पेटोलियम उत्पाद लेकर आया है जहां जारी अनिश्चितकालीन आर्थिक गतिरोध के कारण ईंधन समेत अन्य आवश्यक उत्पादों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
आर्थिक गतिरोध पिछले साल एक नवंबर को शुरू हुआ था। राज्य सरकार के नए जिलों के गठन के फैसले के खिलाफ यूनाईटेड नगा काउंसिल ने राजमार्गों पर यह गतिरोध शुरू किया था। चुनाव आयोग ने कल कहा था कि राज्य में पर्याप्त पेटोलियम उत्पाद उपलब्ध हैं जिससे कि मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव में चुनाव अधिकारियों का सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सकेगा।आयोग ने यह भी कहा था कि मणिपुर में जारी आर्थिक गतिरोध से चुनावी प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी।