Advertisement
18 November 2017

हिमाचल, गुजरात चुनाव में 'कड़ी मेहनत' के लिए मनमोहन सिंह ने की राहुल गांधी की तारीफ

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को केरल के कोच्चि में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनाव के लिए ‘कड़ी मेहनत’ की तारीफ की। साथ ही उन्होंने पार्टी की जीत की भी आशा जताई।

वह सेंट टेरेसा कॉलेज, एर्नाकुलम में आयोजित एक सोमिनार में रिपोर्टर्स से बात कर रहे थे।

पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस की हिमाचल और गुजरात जीत के संबंध में पूछे गए एक सवाल पर सिंह ने कहा, 'हमारे उपाध्यक्ष राहुल गांधी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है उनकी मेहनत सफल होगी। लेकिन राजनीति में भविष्यवाणी नहीं की जा सकती...कोई नहीं जानता...कोई सिर्फ अपना प्रयास जारी रख सकता है।'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं (जीत की) आशा करता हूं..मैं कोई प्रॉफेट नहीं हूं।'

इससे पहले जीएसटी पर जारी बहस के बीच पूर्व पीएम ने कहा कि नोटबंदी के ठीक बाद जीएसटी को जल्दबाजी में लागू करने से अर्थव्यवस्था धीमी पड़ गई। उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें अर्थव्यवस्था इस स्थिति से बाहर आते हुए नहीं दिखाई दे रही है।

केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ की ओर से आयोजित एक सभा में मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने 1 हजार और 500 रुपए के नोट चलन से बाहर किए जाने के फैसले को ‘बड़ी ऐतिहासिक भूल’ करार दिया।

मनमोहन सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जल्दबाजी में जीएसटी लागू कर लोगों पर नया बोझ डाल दिया।  साथ ही सिंह ने वामदलों का आह्वान किया कि वे केंद्र की बीजेपी सरकार की ‘गलत’ नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर लड़ने में कांग्रेस नेतृत्व का सहयोग करें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: manmohan singh, rahul gandhi, himachal pradesh, gujarat
OUTLOOK 18 November, 2017
Advertisement