Advertisement
26 August 2017

मीट कारोबारी मोईन कुरैशी गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी

FILE PHOTO

भ्रष्टाचार और काले धन के आरोपों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मीट कारोबारी मोईन कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को मीट कारोबारी को दिल्ली कोर्ट में पेश्‍ाी है। बता दें कि कुरैशी पर भ्रष्टाचार और काले धन के आरोपों में कई दिनों से पूछताछ चल रही थी, जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुई है।

मोईन कुरैशी को मनी लांड्रिग एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। मोईन कुरैशी पर भ्रष्टाचार और कालेधन मामलों में सीबीआई के पूर्व निदेशक एपी सिंह को भी आरोपी बनाया गया है।

प्रवर्तन निदेशालय मोईन के खिलाफ फेमा और पीएमएलए के तहत जांच की है। इसके अलावा मीट कारोबारी मोईन अपने वीआईपी संबंधो को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। मोईन को सीबीआई के पूर्व निदेशकों एपी सिंह और रंजीत सिन्हा का खास बताया जाता था।

Advertisement

मोईन पर आरोप यह है कि उन्होंने और उनकी बेटी ने अमेरिका और ब्रिटेन के लंदन में महंगे सामानों की खरीदारी की और इसका भुगतान विभिन्न कंपनियों के जरिए किया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: moin quraishi, meat exporter, moin arrested
OUTLOOK 26 August, 2017
Advertisement