Advertisement
19 December 2017

ट्रायल रन के दौरान दीवार तोड़ बाहर निकली मेट्रो, 25 को पीएम को करना है उद्घाटन

ANI

दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन पर कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन पर ट्रायल रन के दौरान एक खाली ट्रेन दीवार तोड़कर बाहर निकल गई। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन दिल्ली मेट्रो मामले की जांच कर रही है। 


बता दें कि नोएडा से साउथ दिल्ली की दूरी कम करने वाली दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का उद्घाटन क्रिसमस के मौके पर पीएम मोदी करने वाले हैं। 25 दिसंबर से मैजेंटा लाइन के एक सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। मेट्रो बॉटेनिकल गार्डेन से शुरू होकर कालकाजी मंदिर तक जाएगी।

Advertisement

नयी मेट्रो लाइन के शुरू होने से नोएडा से साउथ दिल्ली सिर्फ 16 मिनट में आप पहुंच सकते हैं। जबकि फिलहाल इस दूरी को तय करने में 52 मिनट का वक्त लग रहा है। आपको बता दें कि मैजेंटा लाइन का प्लान बॉटेनिकल गार्डेन से जनकपुरी तक का है लेकिन फिलहाल सिर्फ कालकाजी मंदिर तक ही काम पूरा हो पाया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: metro train, kalindi kunj, magenta line, delhi metro
OUTLOOK 19 December, 2017
Advertisement