Advertisement
09 April 2017

गोरक्षा के नाम पर हिंसा को लेकर मोहन भागवत ने चेताया

file photo

दिल्ली में भगवान महावीर जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में मोहन भागवत ने पूरे देश में गोहत्या पर रोक लगाने वाले कानून की वकालत भी की है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि कई लोग गोरक्षा की आड़ में गोरखधंधों करते हैं। ऐसे लोगों की तादाद उन्होंने 70-80 फीसदी बताई थी। 

भागवत का यह बयान ऐसे समय आया है जब गोरक्षा के नाम बढ़ती गुंडागर्दी को लेकर संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक बहस छिड़ी हुई है। पिछले दिनों राजस्थान के अलवर में कथित गोरक्षकों ने गाय ले जा रहे कुछ लोगों पर हमला कर दिया था। इस मारपीट में नूह तहसील निवासी 55 वर्षीय पहलू खान को गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। बाद में पता चला कि पहलू खान कानूनी तरीके से खरीदकर गायों को लेकर जा रहा था। उसके परिजनों ने इससे संबधित रसीद व अन्य दस्तावेज भी दिखाए हैं। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।

 

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mohan Bhagwat, cow slaughter, banning cow slaughter
OUTLOOK 09 April, 2017
Advertisement