Advertisement
10 December 2016

मुंबई: बुर्का हटाने के लिए कहे जाने पर शिक्षिका ने दिया नौकरी से इस्तीफा

गूगल

मुंबई के एक स्कूल की शिक्षिका शबीना खान नाजनीन (25) ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने वरिष्ठ पर आरोप लगाया कि वह कक्षा में पढ़ाने के दौरान बुर्का और हिजाब उतारने को लेकर मजबूर रहे थे। बहरहाल, स्कूल प्रबंधन ने उनका त्यागपत्र अब तक स्वीकार नहीं किया है और कहा कि अगले हफ्ते तक फैसला लिया जाएगा। वहीं शिक्षिका नाजनीन ने कहा,  मैंने बार-बार स्कूल संचालिका से गुजारिश की और प्रधानाचार्य को अपनी वेदना भी बताई कि कैसे मुझे नियमित तौर पर बुर्का और हिजाब उतारने के लिए मजबूर किया जा रहा है। लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया और आखिरकार मैंने छह दिसंबर को अपना इस्तीफा प्रधानाचार्य को भेज दिया।

नाजनीन छात्रों को सूचना संचार प्रौद्योगिकी पढ़ाती हैं और उन्होंने माना कि कक्षा लेने के दौरान अन्य मुस्लिम शिक्षिकाएं बुर्का और हिजाब उतारती हैं लेकिन वह किसी भी कीमत पर समझौता करने को तैयार नहीं है। तीन साल पहले शिक्षिका के तौर पर उनकी नियुक्ति हुई थी। स्कूल के प्रधानाचार्य विक्रम पिल्लई से जब संपर्क किया गया था तो उन्होंने कहा, उनका इस्तीफा और सभी संबंधित कागजात को ट्रस्ट और स्कूल के प्रबंधन को भेज दिया गया है और अगले हफ्ते तक ही कोई फैसला होगा। इस बीच नाजनीन ने जय हो फाउंडेशन नाम के एक गैर सरकारी संगठन से भी संपर्क किया। फाउंडेशन ने शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े को एक पत्र लिखा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मुंबई, कुर्ला, शिक्षिका, बुर्का, हिजाब, नौकरी, इस्तीफा, धार्मिक भावना, शबीना खान नाजनीन, स्कूल प्रबंधन, विक्रम पिल्लई, जय हो फाउंडेशन, गैर सरकारी संगठन, शिक्षा मंत्री, विनोद तावड़े, Mumbai, Kurla, Teacher, Burqa, Hijab, Job, Resign, Relegious Sentiment, Shabeena Khan Nazne
OUTLOOK 10 December, 2016
Advertisement