Advertisement
24 December 2017

ट्रिपल तलाक पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा, ‘PM से अपील करेंगे कि इसे रोका जाए’

ANI

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने रविवार को लखनऊ में रविवार को आपात बैठक बुलाई। इसमें असदउद्दीन ओवैसी और जफरयाब जिलानी सहित कई बड़े नेता शामिल हुए। बैठक के बाद बोर्ड के सज्जाद नोमानी ने कहा कि ट्रिपल तलाक पर लाए जाने वाले कानून के मसौदे पर हमसे कोई सलाह-मश्विरा नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष प्रधानमंत्री से मिलेंगे और उनसे अपील करेंगे कि इस बिल को संसद में पेश ना किया जाए।

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के एक बार में ट्रिपल तलाक को गैर कानूनी करार दिए जाने के बाद अब इस पर कानून बनाने का निर्णय लिया है। यह विधेयक जल्द ही संसद में रखा जा सकता है। लेकिन बोर्ड के कई सदस्यों का आरोप है कि सरकार ने बिल तैयार करने के पहले मुस्लिम समाज की राय नहीं ली है।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस आपात बैठक में शामिल होने के लिए बोर्ड की वर्किंग कमेटी के सभी 51 सदस्यों के बुलाया गया था। बैठक में शिरकत करने बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसन नदवी, बोर्ड के महासचिव मौलना सईद वली रहमानी के अलावा सेक्रेटरी मौलना खालिद सैफुल्लाह रहमानी, ख़लीलुल रहमान सज्जाद नौमानी, मौलाना फजलुर रहीम, मौलाना सलमान हुसैनी नदवी भी पहुंचे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Muslim Personal Law Board, Triple Divorce, appeal
OUTLOOK 24 December, 2017
Advertisement