Advertisement
16 December 2016

चंद्रबाबू नायडू बोले, डिजिटल लेन देन में अफसर-नेताओं से तो शराबी हैं बेहतर

google

नायडू ने नकदी रहित लेन देन नहीं करने वाले अपने मंत्रियों और नौकरशाहों को आड़े हाथों लिया। मुख्यमंत्री ने व्यंग्य करते हुए शराबियों की प्रशंसा की और कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था के अनुकूल शीघ्र ढलने के मामले वे नेताओं और अफसरों से अच्छे हैं।

नायडू ने मंत्रियों एवं 200 से अधिक नौकरशाहों से कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था को अपनाने वाले लोग अपने हाथ उपर करें, जिस पर बहुत कम हाथ उपर उठे। इसके बाद नायडू ने कहा कि आप में से 25 प्रतिशत भी नकदी रहित लेन देन नहीं कर रहे। यदि आप ऐसा करेंगे तो देश में सुधार कैसे होगा? यह नहीं होगा। यह सबसे बड़ी चुनौती है। आपकी मानसिकता को बदलना होगा।

उन्होंने कहा कि देखिए, शराब की दुकानों में किस प्रकार प्वाइंट ऑफ सेल मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है। एक शराबी यदि शाम को शराब नहीं पीता, तो उसका दिमाग काम नहीं करेगा और इसलिए उसने नकदी रहित लेन देन करना सीख लिया है। उसने जरूरत के चलते ऐसा किया है।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी को भी डिजिटल अर्थव्यवस्था को अपनाना चाहिए। डिजिटल लेने देन पर 13 सदस्यीय केंद्रीय समिति की अध्यक्षता कर रहे नायडू ने नोटबंदी के बाद धन प्राप्त करने में पेंशनभोगियों को हो रही परेशानी के मद्देनजर कहा कि उन्होंने कल्याण पेंशनों को लाभार्थियों के बैंक खातों में डालकर गलती की और अगले महीने से पेंशन 500-500 रुपए की दो किश्तों में नकद दी जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: डिजिटल लेन देन, चंद्रबाबू नायडू, सरकारी अधिकारी, नेता, शराबी, drinker, digital exchange, Chandra babu naidu, ap, officer
OUTLOOK 16 December, 2016
Advertisement