Advertisement
01 January 2018

कभी ‘बायोपिक’ नहीं बनाना चाहता था: बाल्की

पैडमैन के पोस्टर में अक्षय कुमार (बाएं), आर बाल्की (दाएं)

जानेमाने फिल्म निर्देशक आर. बाल्की का कहना है कि वह कभी ‘बायोपिक’ यानी किसी की जिंदगी पर आधारित फिल्म नहीं बनाना चाहते थे। हालांकि, बाल्की ने कहा कि उन्होंने ‘पैडमैन’ फिल्म बनाने का फैसला इसलिए किया क्योंकि इससे उन्हें अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी की कहानी बयान करने के बहाने माहवारी जैसे अहम मुद्दे के बारे में बताने और बात करने का मौका मिल गया।

बाल्की ‘चीनी कम’, ‘पा’, ‘शमिताभ’ और ‘की एंड का’ जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं।

‘पैडमैन’ में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म तमिलनाडु के मुरुगनाथम की कहानी है, जिसमें कल्पना का पुट भी है। मुरुगनाथम ने अपने गांव की महिलाओं के लिए सस्ते सैनिटरी नैपकिन बनाए।

Advertisement

बाल्की ने बताया, ‘‘मैं कभी ‘बायोपिक’ नहीं बनाना चाहता था। मैं अपनी काल्पनिक कहानियों पर काम करना चाहता था, लेकिन यह विषय बड़ा अच्छा था। इस शख्स की जिंदगी प्रेरणादायक है। सैनिटरी पैड जैसे विषय पर आपको मुख्यधारा की फिल्म कहां मिलेगी? मुझे लगा कि यह एक अच्छा मौका है, इसलिए मैंने इसे लपक लिया।’’ ‘पैडमैन’ में सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी अहम भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: biopic, padman, r balki, arunachalam murugunatham
OUTLOOK 01 January, 2018
Advertisement