अगले सेशन में देश में नई शिक्षा नीति लागू होगी : जावडेकर
सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों में 8वीं तक के बच्चों के लिए परीक्षाओं के आयोजन पर उन्होंने कहा कि, हमने राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ मीटिंग की है। लगभग सभी इस बात पर सहमत हैं कि, कम से कम 5वीं व 8वीं तक के बच्चों के सीखने की क्षमता जानने के लिए एक परीक्षा का आयोजन होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगले सेशन में देश में नई शिक्षा नीति अस्तित्व में आ जाएगी। सर्वसम्मति से बनी यह नीति सामाजिक न्याय और गुणवत्तापरक शिक्षा का तानाबाना बुनेगी। इस नीति के लागू होने के बाद पैसे बिना कोई शिक्षा से कोई वंचित नही रहेगा। चाहे कोई विद्यालय हो, वहां अच्छी शिक्षा मिल सकेगी।
जावडेकर ने राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं में नकल का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षा गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। मै खुद सरकारी स्कूल का छात्र रहा हूं। उस समय शिक्षा की ऐसी दुर्दशा नहीं थी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को जननेता बताते हुए कहा कि उनके आहवान पर लोगों ने सोमवार का व्रत रहना शुरू कर दिया था। उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर 1.20 करोड़ लोगों ने गैस की सब्सिडी छोड़ दी।
उन्होंने मांडा में कौशल विकास केन्द्र खोले जाने की घोषणा भी की। विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ने कहा कि जीवन में कुछ करना है तो लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लें। सेवा निकेतन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील शास्त्री ने कहा कि वे अपनी मां ललिता शास्त्री के सपनों को पूरा करने में जुटे हैं।