Advertisement
15 December 2017

हरिद्वार, ऋषिकेश में NGT ने लगाया प्लास्टिक पर बैन, उल्लंघन करने पर जुर्माना

PTI

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने गंगा की साफ-सफाई को लेकर शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाया है। एनजीटी ने उत्तराखंड के कई पवित्र तीर्थों में प्लास्टिक के उपयोग पर बैन लगाया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एनजीटी के इस फैसले के बाद हरिद्वार, ऋषिकेश से उत्तरकाशी जिले के ऊपरी क्षेत्रों में गंगा नदी के पास प्लास्टिक के इस्तेमाल करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एनजीटी ने फैसले में कहा है कि अगर कोई आदेश का उल्लंघन करता है तो उस पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

एनजीटी ने गंगा की स्वच्छता और पवित्रता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय दिया है।

Advertisement

एनजीटी के आदेश के मुताबिक न सिर्फ प्लास्टिक बैग बल्कि प्लास्टिक की प्लेट, चम्मच और प्लास्टिक की दूसरी वस्तुओं पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। एनजीटी ने प्लास्टिक के सामानों का उपयोग जैसे बिक्री, खरीद व भंडारण को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: NGT, banne, plastics, Haridwar, Rishikesh, Fine of Rs.5000, imposed on violators
OUTLOOK 15 December, 2017
Advertisement