Advertisement
03 June 2016

मानवाधिकार आयोग ने मोबाइल टावर पर सरकार से जवाब मांगा

गूगल

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मोबाइल टावर से होने वाले विकरण और आवासीय इलाकों में इसके पड़ने वाली प्रतिकूल असर पर उठाए गए कदमों की जानकारी देने के लिए सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय को नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि लंबे समय से उपभोक्ता आवासीय इलाकों में लगने वाले मोबाइल टावर से होने वाले नुकसान को लेकर बहुत चिंतित है।

आयोग ने केंद्र सरकार को जवाब देने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है। आयोग ने साथ ही यह भी कहा कि आज की पीढ़ी को देखते हुए मोबाइल डिजिटल केबल्स आदि के इस्तेमाल को रोकना संभव नहीं है। लेकिन साथ ही यह भी जरूरी है कि लोगों के स्वास्थ पर खराब असर न पड़े। तकनीक के विकास के साथ नागरिकों का जीने के अधिकार की भी रक्षा होनी चाहिए।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में अपाल करने वाले व्यक्ति ने सरकार के 21-8-2013 के उस आदेश का हवाला दिया था जिसमें यह कहा गया था कि मोबाइल टावर को स्कूल या अस्पताल से 500 मीटर से दूर होना चाहिए। आवेदक ने कहा कि बेलगाम मोबाइल टावर की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: mobile, national human rights commision, court, जीने के हक
OUTLOOK 03 June, 2016
Advertisement