पठानकोट हमला: एनआईए प्रमुख के बयान पर छिड़ा विवाद
पठानकोट हमले के संबंध में एनआईए प्रमुख के कथित बयान से भारत और पाकिस्तान के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया। एनआईए प्रमुख शरद कुमार के बयान पर विवाद के बाद भारत ने साफ किया है कि पठानकोट हमले में पाकिस्तानी नागरिकों का शामिल होना एक स्वीकारा जा चुका तथ्य है। अपने प्रमुख के बयान से एनआईए ने भले ही कदम खींच लिए हों, लेकिन पाकिस्तान ने कुमार के बयान का अपने पक्ष में इस्तेमाल करते हुए कहा है कि एनआईए के महानिदेशक ने जो कुछ भी कहा है वह लंबे समय से किए जा रहे उसके दावे पर मुहर है।
ये पूरा विवाद कुमार की ओर से एक टीवी न्यूज चैनल को कथित तौर पर दिए एक लिखित इंटरव्यू से शुरू हुआ। इस इंटरव्यू में कुमार ने कहा था, नहीं। अब तक यह दिखाने का कोई सबूत नहीं है कि पाकिस्तान सरकार या पाकिस्तान सरकार की किसी एजेंसी ने पठानकोट हमले को अंजाम देने में जैश-ए-मोहम्मद या मसूद अजहर या उसके साथियों की मदद की थी। बाद मामले के तूल पकड़ने पर एनआईए ने एक बयान जारी कर कहा कि पठानकोट हमले के सिलसिले में एजेंसी के महानिदेशक के हवाले से जो कुछ भी कहा गया है, उसका जोरदार खंडन किया जाता है। एजेंसी ने कहा कि शरद कुमार के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। वहीं विदेश मंत्रालय ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि एनआईए के महानिदेशक ने पहले ही बयान जारी कर दिया है और सरकार का मत ये है कि पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले में पाकिस्तानी नागरिकों का शामिल होना एक स्वीकार किया हुआ तथ्य है।