Advertisement
25 December 2017

गौरी लंकेश सहित भारत में इस साल नौ पत्रकारों की हुई हत्या

FILE PHOTO

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश और शांतनु भौमिक की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस मामले ने भारत में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस साल 2017 में मीडियाकर्मियों पर हमलों की कई घटनाओं में नौ पत्रकारों ने अपनी जान गंवाई।

इन पत्रकारों की हुई हत्या

Advertisement

1- इस साल पत्रकार की हत्या का पहला मामला 15 मई को तब सामने आया जब इंदौर में स्थानीय समाचार पत्र अग्निबाण के 45 वर्षीय पत्रकार श्याम शर्मा की हत्या कर दी गई। मोटरसाइिकल सवार दो हमलावरों ने उनकी कार को रुकवाकर उनका गला रेत दिया।

2- 31 मई को हिंदी दैनिक नईदुनिया के पत्रकार कमलेश जैन की मध्य प्रदेश के पिपलिया मंडी क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

3- पांच सितंबर को बेंगलुरु में पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उनके घर के पास उन्हें कई गोलियां मारीं। वह कन्नड़ भाषा के साप्ताहिक पत्र लंकेश पत्रिके की संपादक थीं।

4- 20 सितंबर को त्रिपुरा में स्थानीय टेलीविजन पत्रकार शांतनु भौमिक की तब हत्या कर दी गई। वह इंडीजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) तथा त्रिपुरा राजेर उपजाति गणमुक्ति परिषद (टीआरयूजीपी) के बीच संघर्ष की कवरेज कर रहे थे, इसी दौरान उस पर हमला हुआ।

5- 23 सितंबर को पंजाब के मोहाली वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी 94 वर्षीय मां की हत्या कर दी गई। सिंह के पेट में चाकू से कई वार किए गए थे और उनका गला रेत दिया गया था। उनकी मां की हत्या गला घोंटकर की गई थी।

6- 21 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर ज़िले में दैनिक जागरण के पत्रकार राजेश मिश्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उन पर कई गोलियां चलाई थीं।

7- 20 नवंबर को बंगाली अखबार स्यांदन पत्रिका के पत्रकार सुदीप दत्ता भौमिक की त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से 20 किलोमीटर दूर आरके नगर में त्रिपुरा राइफल्स के एक कांस्टेबल ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसे लेकर त्रिपुरा के तमाम अखबारों ने अपने संपादकीय को खाली छोड़ दिया था।

8- 30 नवंबर को उत्तर प्रदेश में कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र में हिन्दुस्तान अखबार से जुड़े पत्रकार नवीन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

9- 21 दिसंबर को हरियाणा में भी एक पत्रकार की हत्या का मामला सामने आया। कई अखबारों के साथ अंशकालिक पत्रकार के रूप में जुड़े रहे राजेश श्योराण का शव 21 दिसंबर की सुबह चरखी दादरी जिले में कलियाणा रोड के किनारे पड़ा मिला।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Nine journalists killed, India, Gauri Lankesh, year- 2017
OUTLOOK 25 December, 2017
Advertisement