Advertisement
22 December 2015

निर्भया कांडः निगहबानी की कमी से बनते अपराधी बच्चे

त्रिभुवन तिवारी

 उक्त नाबालिग दोषी और तीन मुख्य आरोपी राम सिंह, मुनिरका (जिसने तिहाड़ जेल में आत्महत्या कर ली थी। ) की झुग्गी-बस्ती में रहते थे। निर्भया में अभी सांस बाकी थी। मैंने मुनिरका की उस झुग्गी-बस्ती जाकर राम सिंह समेत तमाम आरोपियों के परिवारों से मुलाकात की थी। अब तक समाज और परिवार घर से बाहर लड़की की दिनचर्या पर ही निगाह रख रहा है। लेकिन लड़कों पर निगाह न रख कर परिवार और समाज ज्यादा बड़ा खतरा मोल लेते हैं।

 

नाबालिग के पिता ने मुझसे बताया कि उनका बेटा पढ़ाई में बहुत अच्छा था। उसकी पढ़ाई के लिए घर का कुछ सामान भी बेचा गया था। उसके पिता और मोहल्ले वालों के अनुसार इस बस्ती में राम सिंह का दबदबा था। वह गुंडागर्दी करता। सभी उससे डरते थे। किसी की हिम्मत नहीं थी कि जाकर पुलिस में उसकी शिकायत करे। वह राह चलते किसी की भी लड़की को छेड़ देता। जिस दिन वह नल पर पानी भरने निकलता आसपास के लोग अपनी जवान बहू-बेटियों को घर से नहीं निकलने देते थे। आसपास के लोगों ने बताया कि एक-दो दफा किसी ने उसकी शिकायत की भी तो पुलिस ने अनसुना कर दिया। यही नहीं राम सिंह की पत्नी की मौत हो चुकी थी और उसने पड़ोस की ही शादीशुदा औरत से शादी कर ली थी।

Advertisement

 

इस नाबालिग की रामसिंह से दोस्ती हो गई थी। उसके पिता बताते हैं कि वह कभी पूछते थे कि कहां जा रहे हो, तो कहता,  ‘दोस्त के यहां पढ़ने जा रहा हूं।’ पूछते कि कहां से आ रहे हो तो कहता ‘एक जरूरी काम से आ रहा हूं।’ इसके पिता के अनुसार, ‘हमने कभी न तो यह देखा कि हमारा बेटा कहां जा रहा है, न यह देखा कि वो कहां से आ रहा है, न कभी उसके दोस्तों का हिसाब रखा कि वह किस से मिलता-जुलता है।’ उसके पिता बताते हैं, ‘ उस रात मैं काम से लौटा। उसने घर पर खाना नहीं खाया। काफी खुश नजर आ रहा था। उसने कहा कि आज दोस्त के यहां पार्टी है, वहीं खाना खाएगा। हमने पलटकर न तो कभी पहले पूछा था न अब पूछा। हमें इस बात से भी लेना-देना नहीं रहता था कि वह रात में कितने बजे लौट रहा है।’   

 

दोषी नाबालिग के पिता बोलते जा रहे थे, हम सुनते जा रहे थे। बीच-बीच में हमारे कुछ सवाल रहते। उनके अनुसार, ‘अगर हमने कभी इस बात पर ध्यान दे लिया होता कि वह घर से बाहर किससे मिल रहा है या पता लग जाता कि राम सिंह से इसकी दोस्ती है या हम उसके आने-जाने और उसकी हरकतों का हिसाब रखते तो आज यह सब कभी न होता।’ उसके पिता रोने भी लगे। उनके भाव बता रहे थे कि इस पिता को इस बात का बेहिसाब गम था कि काश वह अपने बेटे की दिनचर्या का थोड़ा हिसाब रखते। बेटा होने के नाते उसे तमाम छूट न देते। कम से कम बस्ती में तो उसकी दोस्तियों की खबर रखते ही। खासकर राम सिंह से दोस्ती की उन्हें खबर तक नहीं थी। समय के रहते पता रहता तो वह अपने बेटे को राम सिंह के परछाई से भी दूर रखते।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: निर्भया कांड, बलात्कार, दिल्ली गैंग रेप, नाबालिग, मुनिरका
OUTLOOK 22 December, 2015
Advertisement