Advertisement
17 July 2016

गैर पेशेवर आचरण वाले वकीलों को निकाल बाहर करना होगा: जस्टिस ठाकुर

google

भारत के मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने झारखंड न्यायिक अकादमी में एक विचार गोष्ठी में भाषण देते हुए वकालत के पेशे में बढ़ते गैर पेशेवर आचरण पर गहरी चिंता व्यक्त की और इस पर कड़ाई से रोक लगाने की बात कही। मुख्य न्यायाधीश ने कहा, गैर पेशेवर आचरण पर कोई भी दया नहीं दिखाई जानी चाहिए। अभी ऐसे मामलों में हम क्या करते हैं, मात्र छह माह अथवा एक वर्ष के लिए उन्हें निलंबित कर देते हैं। लेकिन इससे काम नहीं चलेगा। हमें ऐसे मामलों में कठोर होना पड़ेगा, उन्हें इस पेशे से ही निकाल बाहर करें और दोबारा वकालत करने की अनुमति न दें। ऐसी एक गंदी मछली पूरे पेशे को बदनाम कर देती है। ठाकुर ने कहा कि यदि देश में वकालत के पेशे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है तो इसमें योग्य, साफ छवि के जानकार लोगों को लाना होगा। मुख्य न्यायाधीश रांची की दो दिनों की यात्रा पर थे और इस दौरान उन्होंने अनेक अन्य कार्यक्रमों के साथ डोरंडा में देश के दूसरे लायर्स अकादमी की आधारशिला रखी।

गोष्ठी में भारतीय विधि संस्थानों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने का मुद्दा उठाए जाने पर ठाकुर ने कहा, यह तो आवश्यक है ही लेकिन इससे कम आवश्यक गैर पेशेवर आचरण करने वालों के खिलाफ सख्ती करना भी नहीं है। उन्होंने कहा, इस समय देश में वकालत के पेशे में लगभग दो करोड़ लोग होंगे, लेकिन सवाल इस बात का है कि इनमें से कितने लोगों की हमें आवश्यकता है। जब आवश्यकता से अधिक भीड़ होगी और काम की कमी होगी तो फिर गलत रास्ते अपनाए जाएंगे और यहीं से गैर पेशेवर आचरण की शुरूआत होती है। न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने जोर दिया कि किसी को वकालत के पेशे में लेने से पहले केवल विधि की डिग्री पर्याप्त नहीं होनी चाहिए। अलबत्ता उसका इस उद्देश्य से प्रशिक्षण और नियमितीकरण भी होना आवश्यक है।उन्होंने व्यंग्य करते हुए पूछा, आखिर शादी के लिए जितनी पूछ आईएएस, इंजीनियर, डॉक्टर आदि अन्य पेशे के युवकों की है उतनी पूछ वकीलों की क्यों नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आईएएस, इंजीनियर और चिकित्सक बनना उतना आसान नहीं है लेकिन जिसे देखो वही वकील बन जाता है, शायद यही कारण है कि शादी के लिए वकीलों की पूछ नहीं होती। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सुप्रीम कोर्ट, मुख्य न्यायाधीश, टीएस ठाकुर, वकालत पेशा, गैर पेशेवर आचरण, कड़ाई से रोक, झारखंड न्यायिक अकादमी, विचार गोष्ठी, लायर्स अकादमी, रांची, डोरंडा, Supreme Court, Chief Justice, TS Thakur, Legal profession, Unprofessional conduct, Jharkhand Judicial Academym, n
OUTLOOK 17 July, 2016
Advertisement