चंडीगढ़ पुलिस पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं-किरण खेर
भाजपा सांसद ने खेद जताया कि कुछ अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं कि सीसीटीवी फुटेज गायब कर दी गई है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कानून अपना काम करेगा। पीड़िता के पिता हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अफसर है और उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से महिलाओं के प्रति अपराध के खिलाफ लड़ने के लिए आग्रह किया था। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उनका व्यवस्था में पूरा विश्वास हैं और वह बेटी की जिंदगी बचाने के लिए चंडीगढ़ पुलिस के आभारी हैं। एफआईआर दर्ज करने के फौरन बाद उन्होंने गृह विभाग से सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने के लिए अनुरोध किया था। उन्होंने यह भी कहा कि हम साफ हैं कि जब तक आरोपित परिवार की तरफ से जांच या अभियोजन को प्रभावित करने की कोशिश नहीं की जाती तब तक इस मामले में हम परिवार को जिम्मेदार नहीं बना सकते।
चंडीगढ़ से भाजपा सांसद खेर ने इन दावों को गलत बताया कि अभियुक्तों पर हल्की धाराएं लगाई गई हैं क्योंकि यह मामला एक राज्य भाजपा नेता से जुड़ा है। पुलिस पेशेवर सुरक्षा बल के तौर पर काम कर रही है। अगर जांच में कोई नई चीज आएगी तो पुलिस उसे जरूर देखेगी। साथ ही शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएका ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो। एक मां के तौर पर मैं पीड़ित परिवार की भावनाओं को समझ सकती हूं और मामले में जो भी कानूनी और सही होगा उसे किया जाएगा।