03 October 2015
सस्ता होगा प्याज, मिस्र से आए 18 हजार टन
मिस्र प्रशासन के बयान के मुताबिक अगस्त से सितंबर तक भारत ने 18 हजार टन प्याज का आयात किया है और इतनी ही मात्रा जल्द भेजी जा रही है। भारत में इस वर्ष तकरीबन 35 हजार टन प्याज का निर्यात हो चुका है जो पिछले वर्ष के मुकाबले 567 टन अधिक हैं। भारत में बेमौसम बारिश के कारण प्याज की फसल को जबर्दस्त नुकसान पहुंचा है। इस वजह से कारोबारियों ने भी प्याज के बढ़ते संकट और मूल्य को देखते हुए जमाखोरी शुरू कर दी। सरकार ने इस संकट से निपटने के लिए मिस्र और अफगानिस्तान से आयात किया जा रहा है।
मिस्र से प्याज का आयात इस बार सबसे ज्यादा रहा है। सन 2013-14 में वहां से 314 टन प्याज आयात किया गया था जबकि इससे पिछले साल प्याज का आयात नहीं किया गया था। सन 2014-15 में 576 टन आयात किया गया था। मिस्र से भारत में संतरे का भी आयात किया जाता है।