Advertisement
04 June 2017

खुलेआम जानवरों को मारा जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: श्री श्री

FILE PHOTO

रविशंकर ने कहा है कि खुलेआम जानवरों को मारा जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इंडिया टुडे को दिए गए इंटरव्यू में रविशंकर ने कहा कि लोग जो चाहें खा सकते हैं, लेकिन खुलेआम जानवरों को मारा जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

तेजी से गिर रही है मवेशियों की संख्या

रविशंकर के अनुसार, हत्या के लिए जानवरों को बेचने पर पाबंदी लगाई गई क्योंकि मवेशियों की संख्या तेजी से गिर रही है। रविशंकर ने आगे कहा कि नए नियमों में किसी को खाना खाने से नहीं रोका गया। उन्होंने तमिलनाडु का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पहले 85 तरह के मवेशी थे लेकिन अब सिर्फ दो तरह के रह गए। रविशंकर ने कहा कि ऐसा बैन सिर्फ भारत में ही नहीं लगा। क्यूबा में भी मवेशी नहीं मारे जाते।

Advertisement

कोर्ट राजनीति से ऊपर होता है

मद्रास हाईकोर्ट द्वारा केंद्र के फैसले पर लगाई गई रोक पर रविशंकर ने कहा कि कोर्ट किसी भी तरह की राजनीति से ऊपर होता है और उसके फैसले का सम्मान करना चाहिए। रविशंकर ने कहा कि वह जानवरों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: killing, Animals, not tolerated, Shri Shri Ravi Shankar, COW
OUTLOOK 04 June, 2017
Advertisement