राम बहादुर राय के इंटरव्यू पर आउटलुक का यह कहना है
इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स (आईजीएनसीए) के सदस्य-सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने छह जून को आधिकारिक पत्र भेजकर दावा किया कि आउटलुक ने कभी भी इंटरव्यू लिया ही नहीं।
जवाब में श्री जोशी को भेजे पत्र में आउटलुक की प्रतिक्रिया इस प्रकार है-
आउटलुक की वरिष्ठ विशेष संवाददाता प्रज्ञा सिंह को 26 मई को श्री राय से मिलवाया गया था। उन्होंने 27 मई को इंटरव्यू के लिए समय दिया। उन्होंने प्रज्ञा सिंह से संस्थान और सवालों की सूची के बारे में पूछा। संतुष्ट होने पर श्री राय ने संवाददाता से पूरे एक घंटे तक ऑन द रिकॉर्ड बातचीत की।
इंटरव्यू के ही सिलसिले में प्रज्ञा सिंह एक बार फिर श्री राय से मिलीं और यह बताया कि आउटलुक का फोटोग्राफर फोटो-शूट के लिए उनसे मिलेगा।
एक जून, 2016 को फोटो खिंचाने के समय फोटोग्राफर संजय रावत के साथ हमारी संवाददाता भी मौजूद थीं। प्रकाशित फोटो से स्पष्ट है कि श्री राय ने इसके लिए पोज दिए। वहीं वे कुछ और सवालों के जवाब देने को राजी हो गए।
अगले दिन दो जून को इसके लिए मुलाकात होनी थी, लेकिन समय बचाने के लिए फोन पर कुछ सवाल पूछे गए।
आउटलुक उच्च स्तरीय नैतिक मूल्यों का पालन करता है। यह भरोसा है कि आईजीएनसीए भी सोच समझकर बदनाम करने की बजाय नैतिक मूल्यों का पालन करेगा।