शीना मर्डर: मेरे पिता के खिलाफ आरोप साजिश-राहुल मुखर्जी
दक्षिण मुंबई स्थित सीबीआई कार्यालय से आज सुबह बाहर आते हुए राहुल ने कहा, उनके (पीटर) खिलाफ आरोप पूरी तरह अपमानजनक हैं। राहुल ने बीती रात सीबीआई कार्यालय में गुजारी क्योंकि उन्होंने वहां रुकने के लिए अधिकारियों से आग्रह किया था।
शीना बोरा हत्याकांड की प्रमुख आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पति पीटर को सीबीआई ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद एजेंसी ने यहां की मजिस्ट्रेट अदालत में मामले में आरोपपत्र दायर किया था। पीटर पर हत्या और आपराधिक साजिश का आरोप लगाया गया है। उन पर सबूत नष्ट करने तथा अपनी पत्नी इंद्राणी को बचाने के लिए झूठ बोलने का आरोप भी लगाया गया है। पीटर का रिमांड मांगते हुए सीबीआई ने कल अदालत से कहा था कि वह अपनी पत्नी के साथ साजिश में कथित तौर पर शामिल थे और उन्होंने अपराध में सक्रिय तथा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और शीना की हत्या की बात को छिपाने के लिए अपने पुत्र राहुल को गुमराह किया।