Advertisement
22 January 2018

‘पद्मावत’ पर राजस्थान और मध्य प्रदेश की याचिका पर सुनवाई को तैयार सुप्रीम कोर्ट

File Photo

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ के मध्यप्रदेश और राजस्थान में रिलीज होने की परेशानियां दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं। दोनों ही राज्य सरकारों ने जहां सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय लिया है। वहीं, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट भी इस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गई है। कोर्ट इस मामले पर कल यानी मंगलवार को सुनवाई करेगा।

 

 

मंगलवार को होगी सुनवाई

Advertisement

 

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम. खानविलकर और जस्टिस डीवाय. चंद्रचूढ़ की बेंच मंगलवार को बीजेपी शासित इन राज्यों की अपील पर सुनवाई करेगी। फिल्म प्रोड्यूसर्स के वकील हरीश साल्वे ने मामले की फौरन सुनवाई का विरोध किया, लेकिन बेंच ने उनके विरोध को दरकिनार कर दिया।

 

राज्य सरकारों ने क्या कहा?

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजस्थान सरकार की वसुंधरा राजे सरकार ने कोर्ट के निर्णय के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय लिया था। वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी स्पष्ट रूप से कहा था सरकार फिर से उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।

करणी सेना के नेताओं के साथ एक बैठक के बाद राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का अध्ययन करने के बाद सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा था कि पुनर्विचार याचिका सोमवार या मंगलवार को दायर की जाएगी।

वहीं, एक कार्यक्रम के दौरान जब मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा गया कि चूंकि शीर्ष अदालत ने अपने हालिया आदेश में देशभर में इस फिल्म के परदे पर उतरने का रास्ता साफ कर दिया है। लिहाजा अब इस मामले में राज्य सरकार का क्या रुख है। तो इस पर मुख्यमंत्री ने विस्तृत जानकारी दिए बगैर कहा, ‘हम फिर सुप्रीम कोर्ट की शरण में जाएंगे’।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Padmavaat, Supreme Court, hear the matter, Rajasthan, Madhya Pradesh, tomorrow
OUTLOOK 22 January, 2018
Advertisement