Advertisement
17 November 2017

पद्मावती विवादः प्रदर्शनकारियों ने चित्तौडगढ़ का किला बंद किया

फिल्म “पद्मावती” पर जारी विवाद के बीच प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ का किला बंद कर दिया। विश्व विरासत स्‍थल में शामिल इस किले में ही पद्मिनी महल है। चित्तौड़गढ़ के एसपी प्रसन्न कुमार ने किले का गेट बंद किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया है कि हालात से निपटने के लिए जरूरी सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं।

सर्व समाज संगठन के सदस्य और जौहर स्मृति संस्‍थान के अध्यक्ष उम्मेद सिंह ने बताया कि आठ दिनों से फिल्म के विरोध में यहां धरना चल रहा है। किले के पद्न पोल नाम के गेट को बंद कर दिया गया है। गेट आज शाम तक बंद रहेगा और किसी को अंदर किले में नहीं जाने दिया जाएगा। फिलहाल पर्यटक सीजन पीक पर है और अक्टूबर के बाद से शुरू होने वाले इस सीजन में औसतन 3000-4000 टूरिस्ट किला देखने आते हैं। मौके पर किसी भी अनचाही स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है। मार्च में चार-पांच अज्ञात लोगों ने पद्मिनी महल में तोड़फोड़ भी की थी।

इस बीच, राजस्‍थान टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार ने बताया कि शाही ट्रेन “पैलेस ऑन व्हील” के रूट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और यह चित्तौडगढ़ किला भी जाएगी। दूसरी ओर, करणी सेना की धमकी के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने दीपिका पादुकोण की सुरक्षा बढ़ा दी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पद्मावती, प्रदर्शनकारी, चित्तौडगढ़ किला, Padmavati, protester, Chhittorgarh Fort
OUTLOOK 17 November, 2017
Advertisement