Advertisement
07 January 2018

हाफिज सईद के साथ मंच पर दिखने वाले राजदूत को फिर पाकिस्तान नहीं भेजा: फिलिस्तीन

File Photo.

फिलिस्तीन ने रविवार (7 जनवरी) को पाकिस्तान की मीडिया की उस रिपोर्ट को गलत और निराधार बताया जिसमें कहा गया है कि उसने अपने राजदूत को पाकिस्तान में पुनर्नियुक्त कर दिया है।

भारत में फिलिस्तीनी राजदूत अदनान अबू अल हाइजा ने रावलपिंडी में एक रैली के दौरान आतंकी हाफिज सईद के साथ मंच साझा किया था, जिसपर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी। इसके बाद अदनान अबू अल हाइजा को फिलिस्तीन ने पाकिस्तान से वापस बुला लिया था।

नई दिल्ली स्थित फिलिस्तीनी दूतावास ने पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों पर समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, 'हम नहीं जानते कि आपको ये जानकारी कहां से मिली कि पाकिस्तान में फिलिस्तीनी राजदूत को फिर से बहाल कर दिया गया है। हमारी जानकारी के मुताबिक वह अभी भी फिलिस्तीन में ही हैं।'

Advertisement

वहीं दूसरी ओर फिलिस्तीन विदेश मंत्रालय ने भी पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबर को बकवास बताया है कि उन्होंने अपने राजदूत को पाकिस्तान में फिर से नियुक्त कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'हम इस जानकारी से इनकार करते हैं। पाकिस्तान में जो हमारे राजदूत थे वो फिलिस्तीन में हैं और इस मुद्दे पर हमारा रुख वही है जिसे आखिरी सप्ताह हमारे अधिकारी बता चुके हैं।'

हाफिज सईद के साथ मंच साझा करने पर विदेश मंत्रालय में भारत के आर्थिक मामलों के सचिव विजय गोखले ने बीते साल 30 दिसंबर को दिल्ली स्थित फलस्तीनी राजदूत अदनान अबू अल हाइजा को साउथ ब्लॉक बुलाया था। 

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में मौजूद फिलिस्तीन के राजदूत वालीद अबू अली ने पिछले साल बीते 29 दिसंबर को रावलपिंडी के लियाकत बाग में दिफाह ए पाकिस्तान काउंसिल द्वारा आयोजित एक रैली में आतंकवादी संगठन जमाद उद दावा प्रमुख हाफिद सईज के साथ मंच साझा किया था। दिफाह ए पाकिस्तान काउंसिल धार्मिक एवं चरमपंथी समूहों का संगठन है जिसका प्रमुख मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद है।

पाकिस्तानी अखबार द नेशन डेली की खबर के मुताबिक, दफा-ए-पाकिस्तान काउंसिल की रावलपिंडी में स्थित केंद्रीय नेतृत्व ने कश्मीर और फिलिस्तीन की आजादी के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने की घोषणा की. रिपोर्ट में अली के हवाले से बताया गया था, "फिलिस्तीन के पास पाकिस्तान का समर्थन होने से हम अकेला महसूस नहीं कर रहे है।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Palestine Embassy, Pak media, Palestine, ambassador, Pakistan
OUTLOOK 07 January, 2018
Advertisement