14 December 2016
पंचायतों को सीधे फंड मिलेंगेः तोमर
इसकी स्थापना वर्ष 2004 में की गई थी जो अब एक आंदोलन का रूप ले चुका है। इसमें देश के लगभग गांवों के प्रधान शामिल हैं। तालकटोरा स्टेडियम में आज नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत जल्द ग्राम पंचायतों को सीधे बजट मिलना शुरू कर दिया जाएगा। ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है कि सरकार राज्य सरकार के बजाय लोकतंत्र की सबसे मूल ईकाई पंचायतों को सीध फंड्स दें। ताकि जिस काम के लिए उन्हें सहातया राशि दी जाती है वह उसे अपने तरीके से खर्च कर सकें और वह धनराशि उन्हें पूरी की पूरी मिले। तोमर ने यह भी कहा कि जल्द ही मनरेगा की बकाया राशि का भुगतान भी कर दिया जाएगा। इस मौके पर अखिल भारतीय प्रधान संगठन के नुमाइंदों ने कहा कि पंचायतों को सरकारें राजनीतिक तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं।