पीएम मोदी का म्यांमार दौरा पूरा हुआ, जानिए अहम बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय म्यांमार यात्रा के बाद गुरुवार को दिल्ली के लिए वापस रवाना हो चुके हैं। इससे पहले पीएम सुबह बादशाह बहादुर शाह जफर की मजार पर गए। पीएम ने मजार पर फूल भी चढ़ाए और इत्र भी छिड़का।
PM @narendramodi emplanes for Delhi from Yangon International Airport after completing his bilateral engagements in Myanmar #IndiaMyanmar pic.twitter.com/1gjKh9j5Qi
— PIB India (@PIB_India) September 7, 2017
PM @narendramodi at the Mazar of Bahadur Shah Zafar, the last Mughal Emperor, in Yangon. #IndiaMyanmar pic.twitter.com/EhAIMxRQJF
— PIB India (@PIB_India) September 7, 2017
इससे पहले वे यांगोन में कालीबाड़ी मंदिर पहुंचे। वहां पर पूजा भी की।
Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Kali Bari Temple in Yangon #Myanmar pic.twitter.com/VunI8evloU
— ANI (@ANI) September 7, 2017
मोदी ने यांगून के श्वेदागोन पगोडा का दौरा किया।
Prime Minister Narendra Modi visits Shwedagon Pagoda in Yangon, Myanmar pic.twitter.com/KI7pqUAaV5
— ANI (@ANI) September 7, 2017
इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी ने म्यांमार में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। मोदी ने उन्हें विश्वास दिलाया कि भले ही वह विदेश में रह रहे हों, लेकिन उनकी मदद के लिए भारत हमेशा तैयार है। साथ ही उन्होंने उनके साथ न्यू इंडिया का विजन भी साझा किया।
म्यांमार से कुल 11 समझौते हुए
म्यांमार दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। भारत और म्यांमार के बीच कुल 11 समझौते हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के साथ मुलाकात करने के बाद साझा प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
पीएम ने कहा कि भारत म्यांमार की चिंता में भागीदार है। हम भारत की चुनौतियों को समझते हैं, पड़ोसी होने के नाते सुरक्षा के मोर्चे पर हमारी मुश्किलें एक जैसी ही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि बतौर पड़ोसी और एक्ट ईस्ट पॉलिसी के संदर्भ में म्यांमार के साथ रिश्ते मजबूत करना भारत की प्राथमिकता है।