Advertisement
29 November 2021

'संसद में सवाल भी हो, संसद में शांति भी हो...', विपक्षी दलों को पीएम मोदी की नसीहत

एएनआई ट्विटर

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष को दो टूक कहा कि सरकार हर सवाल के जवाब देने को तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि संसद में सवाल होने चाहिए, लेकिन शांति भी रहनी चाहिए। 

पीएम मोदी ने संसद सत्र से पहले कहा कि सरकार हर विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है, खुली चर्चा करने के लिए तैयार है। सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा, 'आज़ादी के अमृत महोत्सव में हम ये भी चाहेंगे कि संसद में सवाल भी हो, संसद में शांति भी हो। सरकार की नीतियों के खिलाफ जितनी आवाज़ प्रखर होनी चाहिए हो परन्तु संसद की गरिमा, अध्यक्ष की गरिमा के विषय में हम वो आचरण करें जो आने वाले दिनों में देश की युवा पीढ़ी के काम आए।'

Advertisement

उन्होंने कहा कि संसद देश हित में चर्चाएं करे, देश की प्रगति के लिए रास्ते खोजे, इसके लिए ये सत्र विचारों की समृद्धि वाला, दूरगामी प्रभाव पैदा करने वाले सकारात्मक निर्णयों वाला बनें।

पीएम ने कहा, '100 करोड़ से अधिक डोज़ कोविड वैक्सीन की पूरी करने के बाद अब हम 150 करोड़ डोज़ की तरफ तेज़ी से बढ़ रहे हैं। नए वेरिएंट की ख़बरें भी हमें ओर सजग करती हैं, मैं संसद के सभी साथियों को भी सजग रहने की प्रार्थना करता हूं।'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं आशा करता हूं कि भविष्य में संसद को कैसा चलाया, कितना अच्छा योगदान रहा इस तराजू में तोला जाए न कि किसने कितना जोर लगाकर संसद के सत्र को रोक दिया। मानदंड ये होगा कि संसद में कितने घंटे काम हुआ कितना सकारात्मक काम हुआ।'

जहां एक ओर सभी राजनीतिक दल संसद सत्र शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सांसदों द्वारा संसद में किसानों के मुद्दे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: संसद सत्र, शीतकालीन सत्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस का प्रदर्शन, Parliament session, Winter session, Prime Minister Narendra Modi, Congress performance
OUTLOOK 29 November, 2021
Advertisement