Advertisement
11 December 2017

एयर इंडिया को मिला स्थायी मुखिया, प्रदीप खरोला बने चेयरमैन

प्रदीप सिंह खरोला (बाएं)

तीन महीने बाद एयर इंडिया को अपना स्‍थायी मुखिया मिल गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) के वरिष्ठ अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला ने आज सरकारी विमानन कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया। तीन महीने पहले अस्‍थायी चीफ बनाए गए राजीव बंसल ने खरोला को चार्ज सौंपा।

सरकार ने बीते 23 नवंबर को कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी राजीव बंसल की जगह खरोला को एयर इंडिया का चेयरमैन और एमडी बनाने की घोषणा की थी। बता दें कि बीते चार महीनों में एयर इंडिया में तीन बार सत्ता परिवर्तन हो चुका है।

यूपी में हुए एक बड़े रेल हादसे के बाद एयर इंडिया के पूर्व चेयरमैन अश्विनी लोहानी को नई जिम्मेदारी देते हुए रेलवे बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया ‌था। जिसके बाद सरकार ने अंतरिम तौर पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और पेट्रोलियम मंत्रालय में सचिव राजीव बंसल को अस्‍थायी तौर पर एयर इंडिया का चेयरमैन बनाया था। इसी बीच बड़े घाटे से जूझ रही एयर इंडिया को उबारने के लिए सरकार किसी योग्य चेहरे की तलाश कर रही थी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pradeep Singh Kharola, CMD, Air India, Rajiv Bansal, ias
OUTLOOK 11 December, 2017
Advertisement