Advertisement
27 October 2015

हार्दिक के खिलाफ प्रथम दृष्टया देशद्रोह का मामला: हाईकोर्ट

PTI/ File

न्यायाधीश जेबी पारदीवाला ने कहा कि प्रथम दृष्टया हार्दिक के खिलाफ देशद्रोह का मामला बनता है क्योंकि उसने एक युवक को सलाह दी थी कि वह पुलिसकर्मियों को जान से मार डाले। अदालत ने यह फैसला आरोपी के पिता भरत पटेल की उस याचिका पर सुनवाया, जिसमें उन्होंने हार्दिक के खिलाफ दर्ज देशद्रोह की प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध किया था।

अदालत ने कहा, किसी व्यक्ति को हिंसा करने के लिए कहना और समाज में शांति भंग करना देशद्रोह है। देशद्रोह के आरोप को हटाने से इंकार करते हुए अदालत ने कहा, जांच जारी है और जांच के अंत में तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी। अदालत ने कहा, पाटीदारों के लिए शांतिपूर्ण तरीकों से आरक्षण की मांग के रास्ते खुले हैं लेकिन सार्वजनिक शांति को खतरे में डालने का कोई भी कृत्य स्वीकार्य नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गुजरात, हाईकोर्ट, पटेल, आरक्षण, हार्दिक पटेल, देशद्रोह
OUTLOOK 27 October, 2015
Advertisement