राहुल गांधी ने की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात, कहा- मोदी जी देश का समय ना बर्बाद करें
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों तीन दिन के अमेठी दौरे पर हैं। राहुल के अमेठी दौरे पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने उनसे वेतन बढ़ाने की मांग की है। राहुल ने यहां पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी मुलाकात की।
Agauna,Amethi: Rahul Gandhi interacts with Jagrati Mahila Gram Sangathan members enquiring of work under Rajiv Gandhi Mahila Vikas Pariyojna pic.twitter.com/LarB5SbfEp
— ANI UP (@ANINewsUP) October 5, 2017
राहुल अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, जिसके तहत ही उन्होंने जगदीशपुर के कठौरा गांव में चौपाल लगाई।
राहुल ने कहा, "मोदी जी को देश का समय बर्बाद करना बंद करना चाहिए और देश के युवाओं को रोजगार देना शुरू करना चाहिए।" उन्होंने कहा, "हिन्दुस्तान में दो मुद्दे हैं, किसान का मुद्दा और रोजगार का। मोदी जी इनका समाधान नहीं कर सकते तो कह दें कि वह नहीं कर सकते हैं और कांग्रेस आ जाए, वो मेरा काम कर दे। हम वही काम छह महीने में करके दिखाएंगे।"
राहुल गांधी ने बीजेपी पर अमेठी में फूड पार्क और ऐसी ही अन्य योजनाओं की अनदेखी करने का आरोप मढ़ते हुए कहा, "बहुत दुख हुआ कि अमेठी के लोगों को बीजेपी ने चोट पहुंचाई है। ये गलत है। इनकी सोच ही ऐसी है मगर हम आपके लिए लड़ेंगे।"
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने मोदी सरकार की 'मेक इन इंडिया' और 'स्टार्ट अप' जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जब तक 'मेक इन इंडिया', 'मेक इन अमेठी' और 'मेक इन उत्तर प्रदेश' नहीं करेंगे, तब तक ये देश आगे नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को लग रहा है कि वे देश के लिए काम करना चाहते हैं लेकिन मौका नहीं मिल रहा है। युवाओं में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। देश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं।