दिवाली के बाद राहुल गांधी बन सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष: सचिन पायलट
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस की कमान संभालने की अटकलें काफी समय से लगाई जा रही हैं। अब कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने रविवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा है, 'अब समय आ गया है कि राहुल गांधी आगे से पार्टी को लीड करें।'
राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले सचिन पायलट ने यह भी कहा, 'सिर्फ सरनेम की वजह से किसी को राजनीति में खारिज नहीं किया जाना चाहिए। केवल नेता का प्रदर्शन ही उसे आगे ले जाता है ना कि सरनेम।' पायलट ने कहा कि राहुल के कद में बढ़ोत्तरी पर काफी समय से विचार किया जा रहा है।
उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा, 'कांग्रेस संगठन के चुनाव नजदीक हैं और दिवाली के बाद कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल सकता है।' पायलट ने कहा कि पार्टी में सामान्य मत है कि वह समय आ गया है कि राहुल गांधी कमान संभालें। इससे युवा और बुजुर्ग नेताओं का बैलेंस भी बनेगा।
उन्होंने कहा, 'उपाध्यक्ष के रूप में वह काफी काम कर रहे हैं लेकिन पार्टी को लगता है कि यह सही दिशा में होना चाहिए इसलिए अब समय आ गया है।'
प्रियंका गांधी के बारे में यह पूछे जाने पर कि क्या वह सक्रिय राजनीति में आएंगी पायलेट ने कहा, 'प्रियंका कांग्रेस पार्टी का भाग हैं लेकिन वह सक्रिय राजनीति में आएंगी या नहीं यह उनका व्यक्तिगत चुनाव का विषय है।'
भाजपा के वंशवाद के आरोपों पर पायलट ने कहा, 'भाजपा को आत्ममंथन करना चाहिए। उनके कई नेता राजनीतिक परिवारों से आते हैं।' उन्होंने कहा कि वह परिवारवादी राजनीति को ना तो बढ़ावा देते हैं ना ही उसे खारिज करते हैं क्योंकि अंत में व्यक्ति का सामर्थ्य ही उसकी सफलता निर्धारित करता है।
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा, 'कांग्रेस ने इस देश के एक बड़े भाग के इतिहास और परंपरा को जीवित रखा है।'
भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'कोई एक विचारधारा दूसरों पर थोपने की कोशिश नहीं होनी चाहिए और राजिनीति में नफरत नहीं होनी चाहिए। राजनीति में प्रतियोगी होने चाहिए, दुश्मन नहीं और हमें लोकतंत्र की इस बुनियादी बात का ध्यान रखना चाहिए।'