Advertisement
05 March 2015

लावारिस बच्चों की देखभाल करेगा रेलवे

गूगल

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और रेलवे ने उनकी देखभाल करने और उनके भोजन, कपडे एवं दवाओं का प्रबंध करने का निर्णय किया है।

केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने आज पुनरीक्षित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की शुरुआत की ताकि रेलवे परिसरों में पाए जाने वाले बच्चों की देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पांच लाख बच्चे एेसे हैं जो हमेशा गतिशील होते हैं। या तो उनका अवैध व्यापार होता है या वे घर से भागे होते हैं या गुम हो जाते हैं अथवा उनको छोड़ दिया जाता है। रेलवे स्टेशनों पर आने-जाने वाले एेसे बच्चों को लेकर अब हम रेलवे के साथ भागीदारी कर रहे हैं। इसके तहत बच्चों को उनके परिवारों से मिलाने या सु‌रक्षित ठिकाने पर पहुंचाने की व्यवस्‍था की जाएगी। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के आठवें स्थापना दिवस पर एसओपी जारी करते हुए मंत्री ने ये बातें कहीं। रेलवे ने एेसे 20 स्टेशनों की पहचान की है जहां एसओपी को लागू किया जाएगा। मेनका ने कहा, लेकिन मैं चाहती हूं कि अगले दो महीने में 200 रेलवे स्टेशनों पर यह लागू हो और आगे इसे और बढ़ाया जाए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रेलवे परिसर, मेनका गांधी, बालगृह, एसओपी, एनसीपीआर
OUTLOOK 05 March, 2015
Advertisement