Advertisement
19 June 2016

पूर्व आईपीएस की किताब में दावा, औरंगजेब ने तोड़ा था अयोध्या में राम मंदिर

google

ब्रिटिश काल की पुरानी फाइलों, कुछ प्राचीन संस्कृत सामग्री और पुरातत्व खुदाई की समीक्षाओं का हवाला देते हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल ने किताब में यह बताने की कोशिश की है कि अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर मौजूद था जिस पर बाद में मस्जिद बनाई गई। गुजरात कैडर और 1972 बैच के पूर्व आईपीएस अधिकारी कुणाल द्वारा लिखित पुस्तक अयोध्या रीविजिटेड में मस्जिद के निर्माण काल के बारे में नई बात कही गई है और यह मुद्दे पर पूर्व की मान्यताओं को नकारती है। पूर्व प्रधान न्यायाधीश जीबी पटनायक ने किताब की प्रस्तावना लिखी है जिसमें उन्होंने कहा है कि लेखक ने अयोध्या के इतिहास को नया आयाम दिया है और कई तथ्यों को स्थापित किया है जो आम धारणा और कई इतिहासकारों के मतों के विपरीत हैं।

 

कुणाल बिहार के रहने वाले हैं और आईपीएस अधिकारी तथा बाद में बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के प्रशासक एवं अध्यक्ष के रूप में अपनी पारी के लिए जाने जाते हैं। वह गृह मंत्रालय में ओएसडी थे और अयोध्या में विवादित ढांचे को ढहाए जाने से पहले 1990 में अयोध्या विवाद से आधिकारिक रूप से जुड़े थे। सेवानिवृत्ति के बाद वह केएसडी संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति रहे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तर प्रदेश, विधानसभा चुनाव, अयोध्या मुद्दा, पूर्व आईपीएस अधिकारी, किताब, राम मंदिर, बाबर, औरंगजेब, किशोर कुणाल, बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड, गृह मंत्रालय, केएसडी संस्कृत विश्वविद्यालय, अयोध्या रीविजिटेड, पूर्व प्रधान न्यायाधीश, जीबी पटनायक, Book, Kishore Kunal, Ex IP
OUTLOOK 19 June, 2016
Advertisement