Advertisement
28 December 2015

रामदेव ने दिए जेएनयू नहीं जाने के संकेत

रामदेव को बुलाने का विरोध कर रहे छात्राें ने इसे जेएनयू पर दक्षिणपंथियों को मूक हमला करार दिया है। विभिन्‍न राजनैतिक दलों ने भी रामदेव को 30 दिसंबर को संबोधन के लिए जेएनयू में बुलाए जाने की आलोचना की है।

इस मुद्दे पर रामदेव ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, मैंने और मेरे कार्यालय ने जेएनयू में किसी परिचर्चा या कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की है। अगर वक्त होता तो मैं अपने वैचारिक रूझान के बावजूद स्पष्ट, वैज्ञानिक और तार्किक चर्चा के लिए निश्चित तौर पर जाता। निकट भविष्य में जब भी संभव होगा जेएनयू में छात्राें और संकाय के साथ बात करना पसंद करूंगा।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि रामदेव की तरफ से आमंत्रण को लेकर अस्वीकृति या स्वीकार के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। आयोजन समिति के सदस्य जेएनयू के प्रोफेसर जीएन झा ने कहा, योग के क्षेत्र में रामदेव ने जो गुणवत्तापूर्ण काम किया है, उसे देखते हुए उन्हें आमंत्रित किया गया। प्रशासन का किसी राजनीतिक जुड़ाव को समर्थन देने का इरादा नहीं है। छात्राों को अपना विरोध दर्ज कराने का अधिकार है लेकिन रामदेव को आमंत्रित करने के रूख पर हम कायम हैं।

Advertisement

हालांकि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ का कहना है कि जेएनयू जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय को यह शोभा नहीं देता कि वह एेसी सवालिया पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को विद्वानों की सभा को संबोधित करने के लिए बुलाए। छात्राें ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से 22वीं इंटरनेशनल कांग्रेस आॅफ वेदांता में शामिल होने के लिए योग गुरू को दिया गया आमंत्रण वापस लेने के लिए कहा और एेसा नहीं करने पर विरोध प्रदर्शन के प्रति आगाह किया है।

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, बाबा रामदेव एक विवादास्पद शख्सियत और कारोबारी हैं। उनके और उनके संगठन की गतिविधियों के बारे में अतीत में कई तरह के सवाल उठते रहे हैं। उन्होंने सवाल किया , सरकार रेलवे, सेना यहां तक कि संसद में रामदेव को एक तरह से तरजीह दे रही है जहां पतंजलि के बिस्कुट बेचे जा रहे हैं। सवाल यह है कि इस तरह की ख्याति क्या उचित है? जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा , जेएनयू केवल भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर एक प्रख्यात संस्थान है। यह ज्ञान का केंद्र है और रामदेव जैसे लोगों की यहां जगह नहीं है। गौरतलब है कि जेएनयू के सेंटर फाॅर संस्कृत स्टडीज ने इंस्टीट्यूट आॅफ एडवांस्ड साइंसेज, डर्टमाउथ अमेरिका और सेंटर फोर इंडिक स्टडीज, यूनिवर्सिटी आॅफ मैसाचुसेट्स की भागीदारी से 27 दिसंबर से तीन दिवसीय वेदांत सम्मेलन का आयोजन किया है। रामदेव को 30 दिसंबर को संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया है। 

 

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: योग गुरू, रामदेव, जेएनयू, वेदांत सम्‍मेलन, आमंत्रण, मुख्‍य वक्‍ता
OUTLOOK 28 December, 2015
Advertisement