Advertisement
20 October 2017

सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने दिया इस्तीफा, 'निजी कारणों' को बताया वजह

रंजीत कुमार. फाइल फोटो.

सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने निजी कारणों का हवाला देते हुए शुक्रवार यानी 20 अक्टूबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने कहा कि वह परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं।


कुमार जो कि सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील हैं उन्हें 2014 में सॉलिसिटर जनरल बनाया गया था उन्हें सीनियर वकील मोहन परासरन की जगह नियुक्त किया गया था। कुमार को संवैधानिक मामलों, कानून, सेवा मामलों और कराधान में एक्सपर्ट माना जाता है।

Advertisement

अटॉर्नी जनरल के बाद सॉलिसिटर जनरल देश का दूसरा सबसे वरिष्ठ विधि अधिकारी का पद है। विधि एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद के कार्यालय को रंजीत कुमार का त्याग पत्र शुक्रवार को मिला। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद जून 2014 में रंजीत कुमार को सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया था। सॉलिसिटर जनरल के रूप में उनका दूसरा कार्यकाल हाल ही में शुरू हुआ था।

कुछ महीने पहले यह चर्चा थी कि सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम शीर्ष अदालत के न्यायाधीश पद के लिए उनके नाम पर विचार कर रही है।

कुछ दिनों पहले, अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने इस्तीफा दिया था। उन्होंने सरकार को लिखे पत्र में कहा था कि अटॉर्नी जनरल के रूप में दूसरे कार्यकाल में उनकी दिलचस्पी नहीं है।  रोहतगी के इस्तीफे के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता केके वेणुगोपाल को नया अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया था।

अपने सहकर्मियों को लिखे संदेश में रंजीत कुमार ने कहा है, 'मैं अपने निजी और पारिवारिक मुद्दे की वजह से इस्तीफा दे रहा हूं, जिन्हें मुझे देखना चाहिए था लेकिन काम की वजह से मैं ऐसा नहीं कर पा रहा था।' 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Solicitor general ranjit kumar, mukul rohatgi, supreme court
OUTLOOK 20 October, 2017
Advertisement