दिल्ली: बिलाल अहमद को मिली जमानत, लाल किले पर हमले का है आरोप
राजधानी दिल्ली स्थित लाल किले पर साल 2000 में हुए आतंकी हमले के मुख्य संदिग्ध बिलाल अहमद कावा को आज जमानत मिल गई है।
पटियाला हाउस कोर्ट में दी गई अर्जी के बाद आज कावा को जमानत दी गई है। कावा को 22 दिसंबर 2000 में लाल किले पर हुए आतंकी हमले में संदिग्ध आरोपी के रूप में इसी साल गिरफ्तार किया गया था। इस हमले में सेना के तीन जवान भी शहीद हो गए थे। बताया जा रहा है कि कावा को 50 हजार के मुचलके पर जमानत दी गई है।
Delhi's Patiala House court today granted bail to Bilal Ahmad Kawa, who is a suspect in the 2000 Red Fort attack case. pic.twitter.com/f2J9xR3TFA
— ANI (@ANI) February 7, 2018
गौरतलब है कि जनवरी 2018 में ही दिल्ली पुलिस और गुजरात एटीएस ने मिलकर लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकी बिलाल अहमद कावा को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। कावा को पकड़ने के लिए गुजरात एटीएस और दिल्ली पुलिस ने मिलकर ऑपरेशान चलाया था। इस मामले में कोर्ट 11 दोषियों को सजा भी सुना चुकी है।