Advertisement
04 August 2016

आरएसएस से जुड़ा भारतीय मजदूर संघ करेगा जीएसटी का विरोध

गूगल

भारतीय मजदूर संघ ने गुरूवार को कहा कि वह इस कदम के खिलाफ आवाज उठाएगा और इसी महीने होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला किया जाएगा। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के महासचिव वृजेश उपाध्याय ने कहा, जीएसटी कॉर्पोरेट करों को सुगम बनाने के लिए है। इससे आम आदमी पर भार पड़ेगा। बीएमएस ऐसे कदम की सराहना नहीं करता और इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाएगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी से आम आदमी पर और भार पड़ेगा क्योंकि कॉर्पोरेट जगत को इसके तहत कर में छूट मिलेगी और सरकार का राजस्व संग्रह बढ़ेगा लेकिन आम आदमी प्रभावित होगा। उपाध्याय ने दावा किया, यह आम आदमी के खिलाफ है। यह कल्याणकारी राज्य द्वारा उठाया गया कदम नहीं है जिसे आम आदमी के कल्याण के बारे में सोचना है। उन्होंने कहा कि जीएसटी के बाद कारों की कीमतों में कमी आएगी और कपड़े की कीमत बढ़ जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारतीय मजदूर संघ, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, आरएसएस, जीएसटी, विरोध, भाजपा, अतिरिक्त भार, राजग सरकार, वृजेश उपाध्याय, कॉरपोरेट कर, Bharatiya Mazdoor Sangh, RSS, Goods and Services Tax, Additional burden, BJP government, Tax reform, Ideological mentor, GST, Corporate tax
OUTLOOK 04 August, 2016
Advertisement