समाज में भेदभाव रहने तक जरूरी है आरक्षण : मोहन भागवत
आरएसएस प्रमुख बुधवार की शाम नागपुर में एक कार्यक्रम में सामाजिक समरसता पर व्याख्यान दे रहे थे। कार्यक्रम में अपना व्याख्यान देते हुए उन्होंने कहा कि इस पर आरएसएस का दृढ़ मत है, आरक्षण खत्म करने का सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने कहा, आरएसएस का दृढ़ रूप से मानना है कि आरक्षण प्रणाली को खत्म किए जाने का सवाल ही नहीं उठता। जब तक भारतीय समाज में सामाजिक भेदभाव विद्यमान है तब तक देश में आरक्षण जारी रहना चाहिए। सामाजिक समरसता पर भागवत ने कहा कि इसके लिए शुरूआत स्वयं से होनी चाहिए और तत्काल परिवार, रिश्तेदारों और समाज तक विस्तारित होनी चाहिए।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरक्षण नीति की समीक्षा किए जाने की भागवत की पूर्व की टिप्पणियों से राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया था। बहुत से लोग उनकी इस टिप्पणी को बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के मुख्य कारणों में से एक मानते हैं।