Advertisement
17 December 2015

समाज में भेदभाव रहने तक जरूरी है आरक्षण : मोहन भागवत

twitter

आरएसएस प्रमुख बुधवार की शाम नागपुर में एक कार्यक्रम में सामाजिक समरसता पर व्याख्यान दे रहे थे। कार्यक्रम में अपना व्याख्यान देते हुए उन्होंने कहा कि इस पर आरएसएस का दृढ़ मत है, आरक्षण खत्म करने का सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने कहा, आरएसएस का दृढ़ रूप से मानना है कि आरक्षण प्रणाली को खत्म किए जाने का सवाल ही नहीं उठता। जब तक भारतीय समाज में सामाजिक भेदभाव विद्यमान है तब तक देश में आरक्षण जारी रहना चाहिए। सामाजिक समरसता पर भागवत ने कहा कि इसके लिए शुरूआत स्वयं से होनी चाहिए और तत्काल परिवार, रिश्तेदारों और समाज तक विस्तारित होनी चाहिए।

 

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरक्षण नीति की समीक्षा किए जाने की भागवत की पूर्व की टिप्पणियों से राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया था। बहुत से लोग उनकी इस टिप्पणी को बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के मुख्य कारणों में से एक मानते हैं। 

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आरक्षण, प्रणाली, समीक्षा, आरएसएस, मोहन भागवत, सामाजिक भेदभाव
OUTLOOK 17 December, 2015
Advertisement