AIMPLB से नदवी की छुट्टी, अयोध्या विवाद को लेकर श्री श्री से की थी मुलाकात
अयोध्या विवाद को कोर्ट से बाहर सुलझाने का फॉर्मूला देने वाले मौलाना सलमान नदवी को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से छुट्टी कर दी गई है। पीटीआई के मुताबिक, नदवी ने बोर्ड छोड़ने का फैसला किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
नदवी ने अयोध्या विवाद को सुलझाने के लिए सुझाव दिया था कि मंदिर के लिए मस्जिद को शिफ्ट किया जा सकता है। नदवी ने इस मसले को लेकर श्री श्री रविशंकर से भी मुलाकात की थी। बोर्ड के स्टैंड से अलग जाने की वजह से उनकी छुट्टी हुई है।
Committee announced AIMPLB Board will continue with its old stand that Mosque cannot be gifted, sold or shifted. Because Salman Nadwi has gone against this unanimous stand, he has been expelled: Qasim Ilyas (AIMPLB member) on Salman Nadwi pic.twitter.com/VsU6GmD6e0
— ANI (@ANI) February 11, 2018
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बताया, 'मौलाना नदवी अब बोर्ड के सदस्य नहीं हैं। बोर्ड की सब कमेटी ने उनके बोर्ड छोड़ने के फैसले को स्वीकार कर लिया है।'
सलमान नदवी ने कोर्ट के बाहर इस विवाद को सुलझाने की पैरवी की थी। मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मंडल की तरफ से मौलाना नदवी श्री श्री रविशंकर से मिलने पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा था कि दोनों पक्ष साथ बैठकर फैसला करें। उन्होंने यह भी कहा था कि मस्जिद को वहां से शिफ्ट करके वहां मंदिर बनाया जाना चाहिए।
वहीं, इससे पहले सलमान को बाहर निकाले जाने के खबर पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य कासिम इलियास ने कहा कि बोर्ड अपने पुराने स्टैंड पर कायम है। मस्जिद न ही हटाई जाएगी और न ही शिफ्ट की जाएगी। सलमान नदवी बोर्ड के स्टैंड से अलग जा रहे थे इसलिए उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है।