Advertisement
09 May 2017

सौरभ भारद्वाज ने कैसे हैक की ईवीएम जैसी मशीन, जानिए 5 स्टेप

GOOGLE

इस दौरान आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं एक मशीन लाया हूं। यह EVM की तरह है। यह उसी मशीन की तरह है जिस मशीन का बटन दबाकर लोग हिन्दुस्तान का भविष्य चुनते हैं। फिर उन्होंने डेमो की शुरूआत की। उन्होंने कुछ चरणों में ईवीएम टेम्परिंग का डेमो इस तरह दिखाया-

-सदन में सौरभ भारद्वाज ने डेमो देकर दिखाया कि जिस पार्टी को जितवाना होता है, उसका एक कोड होता है।

- कोड को मदरबोर्ड में टेम्परिंग के दौरान फिट किया जाता है। ईवीएम में सिर्फ मदरबोर्ड चेंज करना होता है जिसमें सिर्फ 90 सेकेंड लगते हैं।

Advertisement

-इस दौरान वे कुछ कोड भी दिखाते हैं। सौरभ भारद्वाज दावा करते हैं कि बटनों के द्वारा पार्टी के कार्यकर्ता सीक्रेट कोड डालकर चले जाते हैं।

- सौरभ बताते हैं कि कोड डालने के बाद 10 लोग वोट डालने आए और सबने झाड़ू को वोट दिया।

-इस तरह आप को कुल 10 वोट मिलने चाहिए लेकिन जब ईवीएम का रिजल्ट आता है तो भाजपा को सबसे ज्यादा वोट मिला हुआ दिखाई देता है।

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Saurabh Bharadwaj, four steps, EVM, tampering, ईवीएम, गड़बड़ी, दिल्ली.सौरभ भारद्वाज
OUTLOOK 09 May, 2017
Advertisement