Advertisement
17 August 2017

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछे राजीव गांधी की हत्या में इस्तेमाल हुए बम से जुड़े सवाल

FILE PHOTO

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या जुड़े कुछ सवालों का जवाब मांगा है। इसमें उनकी हत्या के लिए इस्तेमाल किेए गए बम के बारे में जानकारी मांगी गई, साथ ही यह भी पूछा गया कि जांच अभी तक कहां पहुंची है।

पीटीआई के मुताबिक, जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने गुरुवार को सरकार से बम को बनाने और उसकी सप्लाई की साजिश से जुड़ी जांच के संबंध में जवाब मांगा है। 

राजीव गांधी की हत्या 21 मई 1991 को की गई थी। एक सुसाइड बॉम्बर महिला हार पहनाने के बहाने राजीव गांधी के करीब गई और उसने बम का ट्रिगर दबा दिया। गुरुवार को कोर्ट ने सरकार से जांच की प्रगति के संबंध में जानकारी मांगी। पूर्व पीएम की हत्या की जांच मल्टी डिसिप्लिनरी मॉनिटरिंग एजेंसी (MDMA) कर रही है।

Advertisement

बेंच ने एमडीएमए की पैरवी कर रहे वकील पीके डे से री-इनवेस्टिगेशन और आगे की जांच की एक रिपोर्ट कोर्ट में जमा कराने को कहा है। कोर्ट ने कहा, "हम चाहते हैं कि सॉलिसिटर जनरल या एडिशनल सोलिसिटर जनरल हमें इस मुद्दे पर जांच की स्थिति बताएं कि इस री-इनवेस्टिगेशन और आगे की जांच का क्या नतीजा रहा?" इस मामले की आगली सुनवाई बुधवार को होगी।

यह मुद्दा तब सामने आया जब एडवोकेट गोपाल शंकरनारायण ने कहा कि एमडीएमए की रिपोर्ट में इस संबंध में कोई क्लैरिफिकेशन नहीं है कि बम कैसे बनाया गया था, किसने बनाया और इसकी सप्लाई कैसे हुई। गोपाल शंकरनारायण के क्लाइंट एजी पेरारिवलन को इस मामले में उम्र कैद की सजा हुई है, उन पर बम में इस्तेमाल की गई दो बैटरियों की सप्लाई करने का आरोप है। शंकरनारायण ने कहा कि बम बनाने की साजिश के संबंध में रिपोर्ट मिलने से उन्हें अपने क्लाइंट को निर्दोष साबित करने में मदद मिल सकती है।

एमडीएमए का गठन 2 दिसंबर 1998 को सीबीआई की एक यूनिट के तौर पर हुआ था जिसका ब्रांच चेन्नई में है। यह सीबीआई की स्पेशल क्राइम डिविजन का हिस्सा है। इसमें सीबाआई और सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसियों के कई विशेषज्ञों को रखा गया है। इस एजेंसी का गठन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या से जुड़ी जांच पर नजर रखने और आवश्यकता पड़ने पर जांच करने के लिए किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rajiv Gandhi, SC asks Centre, conspiracy of making bomb, ex-PM Rajiv Gandhi
OUTLOOK 17 August, 2017
Advertisement