Advertisement
07 July 2017

सुप्रीम कोर्ट ने IIT-JEE के एडमिशन और काउंसलिंग पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने आज आईआईटी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के तहत एडमिशन और काउंसलिंग पर रोक लगा दी है। साथ ही, कोर्ट ने सभी हाईकोर्ट को भी निर्देश दिए हैं कि IIT-JEE से जुड़े किसी भी याचिका को कोर्ट न तो स्वीकारे और न ही उस पर सुनवाई करे। सुप्रीम कोर्ट ने सभी अभ्यर्थियों को ग्रेस अंक दिए जाने को लेकर दी गई याचिका पर सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया है।

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस दीपक मिसरा और ए एम खानविलकर की बेंच ने यह आदेश सभी अभ्यर्थियों को ग्रेस मार्क्स दिए जाने को लेकर जारी किया है। जस्टिस दीपक मिसरा और ए एम खानविलकर की बेंच ने देश के सभी हाईकोर्ट को भी निर्देश दिए हैं, कि वो आईआईटी-जेईई के काउंसिलिंग और एडमिशम से जुड़ी किसी भी याचिका की सुनवाई न करे। सुप्रीम कोर्ट का आदेश तुरंत प्रभाव से प्रभावी हो गया है।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में टॉपर लिस्ट पर सवाल उठाने वाली याचिकाओं को भी तलब की है, जिन पर हाईकोर्ट में मामले चल रहे हैं। इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और आईआईटी मद्रास से पूछा था कि आईआईटी-जेईई परीक्षा में उन छात्रों को ग्रेस मार्केस क्यों दिए गए, जिन्होंने ‘गलत प्रश्नों’ को हल करने का प्रयास ही नहीं किया।

Advertisement

न्यायमूर्ति अभय मोहन सप्रे और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की अवकाशकालीन पीठ ने मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय और आईआईटी मद्रास से पूछा है कि प्रवेश परीक्षा में ऐसे छात्रों को ग्रेस मार्क्स क्यों दिए गए, जिन्होंने गलत छपे प्रश्नों को हल करने का प्रयास ही नहीं किया। दोनों को एक हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा था। इसी आधार पर सुप्रीम कोर्ट का ताजा फैसला आया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SC, restrains, IITs, conducting counselling
OUTLOOK 07 July, 2017
Advertisement