Advertisement
26 July 2017

कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को दिल्ली लाया गया

आतंकवाद की फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना कर रहे अलगाववादी नेता शब्बीर कुमार को श्रीनगर से गिरफ्तार कर आज दिल्ली लाया गया। शब्बीर शाह को दिल्ली की परियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के चेयरमैन शाह को मंगलवार को श्रीनगर स्थित उनके सनंत नगर आवास से देर शाम गिरफ्तार किया गया था। शाह के खिलाफ ईडी ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था। शब्बीर शाह गिलानी की अगुआई वाले कट्टरपंथी दल हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के जनरल सेक्रेटरी भी है। इससे पहले ईडी ने उनके खिलाफ कई बार समन जारी किया, लेकिन वे पेश नहीं हुए थे।

एनआईए ने गिरफ्तार किए 7 आलगाववादी

एनआईए ने टेरर फंडिंग केस में सोमवार को भी सात अलगाववादियों को गिरफ्तार किया था। इनमें बिट्टा कराटे, नईम खान, अल्ताफ अहमद शाह (अल्ताफ फंटूश), अयाज अकबर, टी. सैफुल्लाह, मेराज कलवल और शहीद-उल-इस्लाम शामिल हैं। इनमें अल्ताफ हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी का दामाद है। एनआईए की इस जांच में कश्मीर में आतंकवाद और पत्थरबाजी को मिलने वाली फंडिंग से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी हासिल हुई हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शब्बीर शाह, दिल्ली, separatist leader, Shabir Shah, arrested, funding terror, brought, Delhi
OUTLOOK 26 July, 2017
Advertisement