Advertisement
19 November 2017

धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने वालों के खिलाफ इंदिरा जी लड़ीं: सोनिया गांधी

ANI

19 नवंबर को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म के सौ साल पूरे हो रहे हैं। कांग्रेस पार्टी इस मौके को जोर-शोर से मना रही है। 

इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, 'इंदिरा गांधी सेक्युलरिज्म के लिए लड़ीं। उन लोगों के खिलाफ लड़ीं जो समाज को धर्म और जाति के नाम पर बांटना चाहते थे।'


Advertisement

काग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इंदिरा जी भारत की आयरन लेडी थीं। उन्होंने अपने विजन के लिए लड़ाई लड़ी।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि इंदिरा गांधी को कभी भी इतिहास के पन्नों से नहीं मिटाया जा सकता।


इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इंदिरा गांधी के स्मारक शक्ति स्थल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

वहीं शनिवार को इंदिरा गांधी पर दिल्ली में एक प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसे ‘इंदिरा- अ लाइफ ऑफ करेज’ नाम दिया गया है जिसका उद्घाटन शनिवार को दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने किया। इस मौके पर रविवार को शीला दीक्षित के साथ राहुल गांधी और कर्ण सिंह दिखाई दिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: indira gandhi, rahul gandhi, pranav mukerjee, manmohan singh, indira 100
OUTLOOK 19 November, 2017
Advertisement