शिवसेना के मंत्री ने सांपों से की आमिर, शाहरूख की तुलना
शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्य के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम से आमिर खान के देश में असहिष्णुता पर दिए बयान पर टिप्पणी करते हुए ये बातें कही हैं। आमिर ने सोमवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव देश में बढ़ रही असहिष्णुता के कारण यहां रहने से डर रही हैं और कह रही थीं क्या उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।
कदम ने कहा, यदि उन्हें अब देश से प्रेम नहीं रह गया है, तो वह पाकिस्तान जा सकते हैं। उन्होंने कहा, पुलिस को जांच करनी चाहिए कि क्या आमिर का बयान राष्ट्र विरोधी है। कदम ने आमिर खान, शाहरूख खान और दिलीप कुमार की तुलना सांपों से की। उन्होंने कहा, दिलीप कुमार से लेकर शाहरूख और आमिर, सभी को हमने बहुत प्रेम दिया। हालांकि, उनकी ओर से दिए जा रहे बयान हमें एेसा महसूस करवाते हैं जैसे हमने सांप पाले हों।
दूसरी ओर भाजपा के सहयोगी दल रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य रामदास अठावले ने कहा कि आमिर खान का बयान अनुचित है और वह देश का अपमान है। अठावले ने कहा, देश में स्थिति इतनी खराब नहीं है और इस प्रकार अपने विचारों को जाहिर करना देश का अपमान करना है।
शिवसेना ने कहा कि यदि अभिनेता असहिष्णुता को लेकर घुटन महसूस करते हैं तो उन्हें अपनी फिल्म भारत से बाहर रिलीज करनी चाहिए। इसने कहा, आमिर और उनकी पत्नी को कश्मीर जाना चाहिए और हमारे जवानों द्वारा लड़ी जाने वाली लड़ाई देखनी चाहिए। क्या शहीद जवानों के परिवारों को देश छोड़ देना चाहिए।