भारत में आतंकी हमलों के लिए सिख युवाओं को तैयार कर रहा है पाकिस्तान: गृह मंत्रालय
भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान सिख युवाओं को प्रशिक्षण दे रहा है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारत ने सोमवार को कहा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई सिख युवाओं को भारत में हमला करने के लिए तैयार कर रही है। गृह मंत्रालय ने संसदीय पैनल को बताया कि आईएसआई के ठिकानों पर इन युवाओं को ट्रेंड किया जा रहा है, ताकि वे भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे सकें। इतना ही नहीं, कनाडा और अन्य जगहों पर बसे हुए सिख युवाओं को भी भारत के खिलाफ भड़काया जा रहा है।
केंद्रीय गृह सचिव के नेतृत्व में गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने आकलन कमिटी को बताया कि इंटरनेट और सोशल मीडिया के का गलत तरीके से इस्तेमाल कर आतंकी संगठन युवाओं को भड़का रहे हैं, उन्हें और कट्टर बना रहे हैं। यह स्थिति सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान आधारित सिख आतंकी संगठन बेरोजगार युवाओं, मुजरिमों, स्मगलर और जेल गए कैदियों को तैयार कर रहे हैं। कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इन गतिविधियों पर केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियां नजर रखे हुए हैं और जब भी जरूरत पड़ी वह उनका सामना करने के लिए तैयार हैं।