Advertisement
15 June 2017

येचुरी का PM मोदी को पत्र, किसानों को बचाने के लिए मानसून सत्र में कानून बनाए सरकार

File photo/Sitaram Yechuri

सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि आगामी मानसून सत्र में सरकार को ऐसा कानून बनाना चाहिए, जिसके तहत किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने के लिए सरकार पर निर्भर न रहें। येचुरी ने कहा है कि किसान को मिलने वाला न्यूनतम समर्थन मूल्य फसल की लागत से 50 फीसदी ज्यादा होना चाहिए।

येचुरी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर याद दिलाया है कि आपने चुनाव प्रचार के दौरान किसानों से वादा किया था कि लागत मूल्य से 50 फीसदी ज्यादा मुनाफा किसानों को मिलेगा, लेकिन फिलहाल किसानों को अपनी फसल की जो कीमत मिल रही है वो लागत मूल्य से कुछ ही ज्यादा है।

सीताराम येचुरी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र में लिखा है कि तमाम राज्यों में किसान आंदोलन करने को मजबूर हो रहे हैं। किसानों की आत्महत्याओं का सिलसिला रुक नहीं रहा हैं।

Advertisement

मध्यप्रदेश में हाल ही में आंदोलन कर रहे छह किसानों की मौत हो गई थी। किसानों की हालत दयनीय होती जा रही है, इसलिए सरकार को आगामी संसद सत्र में ही कानून लाना चाहिए, जिससे किसानों को उनकी मेहनत की कीमत मिल सके।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: sitaram yechuri, pm modi, farmers suicide, monsoon session
OUTLOOK 15 June, 2017
Advertisement